छात्र भी ऑनलाइन ही नतीजे चेक कर पाएंगे. परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर की जरुरत होगी। नतीजे एसे भी चेक किए जा सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बोर्ड में सक्षी कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है. इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आर्ट्स स्ट्रीम
इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमारी, मुकेश कुमार, सिंपी कुमारी, रोहित पासवान, ज्ञानोदय कुमार, पूजा कुमारी, नवीन कुमार और अवधेष कुमार ने टॉप 5 में कब्जा जमाया है. टॉपर साक्षी कुमारी ने 94.8 फीसदी अंकों से परीक्षा पास की है.
इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में 6,28,363 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 83.06 फीसदी रहा, जबकि 79.04 फीसदी लड़के पास रहने में सफल रहे. आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पार्सिंग पर्संटेज 81.44 फीसदी रहा..
कॉमर्स स्ट्रीम
इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा, सुधांशु नारायण चौधरी, ब्यूटी राज, राहुल कुमार, करनाल कुमार, अमित कुमार, सबीहा परवीन, यशवंत राज, सौम्या भाटी टॉप 5 में रहे. कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पार्सिंग पर्संटेज सबसे ज्यादा 93.26 फीसदी रहा. इस बार कॉमर्स स्ट्रीम से 71,004 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
साइंस स्ट्रीम
इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा की साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी, विक्की कुमार, जहांगीर आलम, शिवम कुमार वर्मा, मनीष कुमार जायसवाल, नवीन कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक सुमन, शिवानी शर्मा, उज्ज्वल कुमार, ज्योत्सना शिखा, किशन कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, श्रेया कुमारी और अंकिता कुमारी टॉप 5 में रहे. इस बार साइंस स्ट्रीम से 5,05,467 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 77.39 फीसदी उम्मीदवार पास होने में सफल रहे. इस बार साइंस स्ट्रीम से 79.52 फीसदी लड़कियां, जबकि 76.5 फीसदी लड़के पास हुए.