धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की एकता से भाजपा डरी- मायावती
May 7, 2018
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की एकता ने भारतीय जनता पार्टी को सकते में डाल दिया है और भाजपा डर गयी है । यूपी मे कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव पर विपक्ष द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद मायावती का यह बयान महत्वपूर्ण है।
मायावती ने आज एक टीवी चैनल पर कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की एकता ने भारतीय जनता पार्टी को सकते में डाल दिया है और भाजपा डर गयी है । प्रदेश के विपक्षी गठबंधन की एक मजबूत सदस्य बसपा ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह उप चुनाव में चुनाव नहीं लड़ेगी । पार्टी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है ।
कैराना और नूरपूर में होने वाले दोनों उपचुनाव के नतीजे सत्तारूढ पार्टी और विपक्ष के लिये काफी महत्तवपूर्ण होंगे क्योंकि इन्ही नतीजों के आधार पर एक साल से भी कम समय में होने वाले लोकसभा चुनाव की हवा के रूख का कुछ कुछ अंदाजा हो सकेगा । हाल ही मे रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बैठक में यह बात भी हुई कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरना चाहिये ।
समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से पिछले दिनो हुये उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट फूलपुर पर विजय हासिल कर सत्तारूढ भाजपा के खेमे में हलचल मचा दी थी ।