जीवित नेताओं की मूर्तियों का विरोध करती रही भारतीय जनता पार्टी में अब मूर्ति प्रेम जाग गया है. अब यूपी के बीजेपी ऑफिसों में पीएम और सीएम की मूर्तियां लगाई जाएंगी. इसके लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की मूर्ति ख़ास तौर से डिज़ाइन की गई है जिसे चित्रकूट के एक कलाकार ने बनाया है. लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की लगातार हार के बाद भी योगी की मूर्ति लगाए जाने के फैसले से उनके समर्थक गदगद हैं.
इससे पहले जब मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी खर्चे से बनाये गये पार्कों में दलित नेताओं के साथ अपनी मूर्तियां लगवायी थीं तब भाजपा ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी लेकिन अब उसका रुख बदल गया है और वह अपने नेताओं की मूर्ति लगवाने का काम शुरू करने जा रही है. भाजपा और बसपा के इस कार्य में फर्क सिर्फ इतना ही है कि मायावती ने सरकारी खर्चे पर अपनी मूर्ति बनवाई जबकि भाजपा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मूर्ति पार्टी के खर्चे पर बनवायेगी.
केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने यूपी के हर जिले में पार्टी दफ़्तर बनाने का फ़ैसला किया. यूपी में अब तक 75 में से 64 जिलों में ये काम चल रहा है.इस बारे में पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से सभी जिलाध्यक्षों को सूचित किये जाने की खबरें हैं.
योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन 5 जून को मनाया गया था. बर्थडे पर उनको मिले दो गिफ़्ट की बड़ी चर्चा रही. योगी को सबसे पहले बधाई देने वालों में सुनील बंसल भी थे. यूपी में पार्टी के सबसे ताक़तवर नेता और संगठन मंत्री ने उन्हें पीएम मोदी की फ़ाइबर की छोटी सी मूर्ति दी.सीएम के ओएसडी अभिषेक कौशिक ने तो योगी को उनकी ही मूर्ति उपहार में दी. मूर्ति में भी योगी भगवा कपड़े पहने हुए हैं. योगी को अपने ओएसडी का दिया हुआ तोहफ़ा बड़ा पसंद आया.