बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिये किया ये गंदा खेल- बसपा
March 24, 2018
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए हुए चुनाव में नौ सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया जबकि एक पर समाजवादी पार्टी जीतने में सफल रहीं। बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने धनबल और स्टेट की पावर के दुरूपयोग का बीजेपी पर आरोप लगाया है।
राज्यसभा चुनाव की मतगणना के समय नौ सीटों के चुनाव परिणाम प्रथम वरीयता के आधार पर ही घोषित कर दिये गये थे। जबकि दसवीं सीट के लिए बसपा के भीमराव अम्बेडकर ने भाजपा के अनिल अग्रवाल को कड़ी टक्कर देते हुये पहली वरीयता के वोटों मे काफी आगे रहे। पर दसवीं सीट का निर्णय दूसरी वरीयता के आधार पर हुआ जिससे वह चुनाव हार गये।
सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया, “धनबल का प्रयोग हुआ, स्टेट की पावर का इस्तेमाल किया गया। हमारे विधायकों को जेल से आने नहीं दिया गया। हम इलेक्शन कमीशन में गए थे, लेकिन उन्होंने भी हमसे कहा कि आप कोर्ट जाइए। हम लोग अदालत में भी गए। इन्होंने एक केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जाकर स्टे ले लिया। ये हारी हुई सीट थी, जिसको उन्होंने अपनी ताकत के बल पर जीतने की कोशिश की। जो लोग हमें सपोर्ट करना चाहते थे, इन्होंने उनके साथ भी जबर्दस्ती की। काउंटिंग में भी धांधली हुई। करोड़ों रुपए बंटवाए और वोट खरीदने का काम किया।”
जेल में बंद बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के वोट देने पर कल लगी उच्च न्यायालय की रोक और कारागार में निरुद्ध सपा विधायक हरिओम यादव की राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति सम्बन्धी याचिका को अपर सत्र न्यायालय द्वारा कल खारिज कर दिया गया था। जिससे दोनों विधायक वोट नही डाल पाये। वहीं बसपा विधायक अनिल सिंह ने एन वक्त पर पाला बदलकर बीजेपी के पक्ष मे क्रास वोटिंग की ।