बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह लेंगे, महानायक अमिताभ बच्चन की जगह

मुंबई , बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह महानायक अमिताभ बच्चन की जगह लेंगे। वह शहंशाह के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।

चर्चा है कि टीनू आनंद फिर से शहंशाह बनाने का विचार कर रहे हैं। पहले इस बात की चर्चा थी कि इस बार भी अमिताभ बच्चन टाइटल रोल निभाएंगे। अब कहा जा रहा है कि ‘शहंशाह’ में रणवीर सिंह को कास्ट किया जा सकता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री बोलीं, कई लोग डरे हुए हैं जैसे कि दुनिया खत्म होने वाली ?

टीनू आनंद ने कहा,“मैं शहंशाह का रीमेक बनाऊंगा। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को पहले खत्म होने दीजिए। यह अभी चरम पर पर है और इसलिए मैं यह नहीं बता सकता कि मैं रीमेक कब शुरू करूंगा और कब रिलीज करूंगा। स्टोरी में संशोधन होंगे जो आज के जमाने के अनुसार बनाई जाएगी। ”

देश में लॉकडाउन लगाने से क्या हुआ फायदा ? देखिये ये रिपोर्ट ?

गौरतलब है कि वर्ष 1988 में प्रदर्शित टीनू आनंद निर्देशित शहंशाह में अमिताभ बच्चन, मीनाक्षी शेषाद्री और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म की कहानी जया बच्चन ने इंदर राज आनंद के साथ मिलकर लिखी थी। शहंशाह में अमिताभ ने टाइटिल किरदार निभाया था। फिल्म का डायॅलोग रिश्ते में तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद दे रहा है ये सुविधायें ?

Related Articles

Back to top button