बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता का हुआ निधन ?
April 16, 2020
मुंबई , बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता रंजीत चौधरी का निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।
रंजीत चौधरी का जन्म 19 सितंबर, 1955 मे हुआ था। रंजीत चौधरी का 15 अप्रैल को निधन हो गया।
रंजीत चौधरी मशहूर अभिनेत्री पर्ल पदमसी के बेटे थे। रंजीत चौधरी के निधन की पुष्टि उनकी बहन रैल पद्मसी ने की।
रैल पदमसी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी श्रद्धांजलि दी है।
रैल ने सोशल रंजीत की एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा, “उन लोगों के लिए जो रंजीत को जानते थे, अंतिम विदाई 16 अप्रैल को होगी।
साथ ही 05 मई को सभा रखी जाएगी, जिसमें रंजीत के जीवन के किस्से साझा करेंगे।’’
रंजीत चौधरी ने वर्ष 1978 में प्रदर्शित फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।
इसके बाद वह बातों बातों में और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।अभिनेता होने के साथ ही रंजीत चौथरी बेहतरीन लेखक भी थे।
उन्होंने सैम एंड मी का स्क्रीन प्ले लिखा और उसमें अभिनय भी किया था।
रंजीत चौधरी ने अपने करियर के दौरान तकरीबन 40 फिल्मों में काम किया है।
इन सभी फिल्मों ने रंजीत चौधरी हल्के कॉमिक रोल में नजर आए। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा अभिनेता रंजीत टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दे
चुके है। रंजीत चौधरी ने हॉलीवुड में कई शोज और फिल्मों में भी काम किया था।
Bollywood's famous character actor died? 2020-04-16