बसपा ने कर्नाटक में दिखाई अपनी धमक, JDS को किंगमेकर से बनाया किंग
May 15, 2018
कर्नाटक, उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बना चुकी बहुजन समाज पार्टी ने अपनी सियासी हैसियत कर्नाटक में भी दिखाई है.जनता दल सेक्युलर और बहुजन समाज पार्टी गठंबधन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारी सफलता हासिल की है. बहुजन समाज पार्टी के सहयोग के कारण जनता दल सेक्युलर किंग मेकर से किंग बनने कि भूमिका में आगया हैं.
बसपा जेडीएस के साथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ी थी जहां बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज कि है वही जनता दल सेक्युलर की सीटों में भारी सख्यां में वृद्धि हुई है. जनता दल सेक्युलर कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल है. बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह अपना दलित वोट को किसी भी पार्टी के पक्ष में ट्रांसफर कराने कि क्षमता रखती है.
बहुजन समाज पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा की एक सीट जीतकर दक्षिण में एंट्री कर ली है. दक्षिण के राज्यों में बसपा को पहली बार कहीं जीत मिली है. कोलेगल विधानसभा सीट पर एन महेश ने कांग्रेस के उम्मीदवार एआर कृष्णामूर्ति को 19 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया है. वहीं प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही है.
मायावती ने कर्नाटक में पांच रैलियां कीं. 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. वहां करीब 18 फीसदी दलित और 12.5 फीसदी मुस्लिम वोट हैं. इसका प्रबंधन करने में कांग्रेस के मैनेजर फेल रहे. जबकि इसी के जरिए जेडीएस अपना किला बचाने में कामयाब दिख रही है.