बीजेपी को हराने के लिए बसपा ने मिलाया अब इस पार्टी से हाथ…..
April 18, 2018
चंडीगढ़, 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने अब एक और पार्टी से गठबंधन करने के ऐलान कर दिया है.
हरियाणा की सियासत में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं.इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी ने 2019 के चुनाव के लिए एक-दूसरे से हाथ मिला लिया है और दोनों दलों ने गठबंधन कर लिया है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने बसपा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एेलान किया.
अभय चौटाला ने इस दौरान कहा कि ये गठबंधन थर्ड फ्रंट की नींव रखने वाला है. थर्ड फ्रंट की नेता मायावती होगी. प्रदेश और केंद्र में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. बीजेपी ने प्रदेश को तीन बार जलाने का काम किया है. इनेलो और बसपा मिलकर प्रदेश में भाईचारा कायम करेंगे.
अभय ने कहा अब देश में बदलाव के लिए किसान, दलित एकजुट हुए हैं. तीसरे मोर्चे की जिम्मेवारी बहन मायावती को दी है और अब गैर कांग्रेस और बीजेपी दल एक जुट करेगी. इनेलो और बसपा एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी. पिछले 14 साल से सत्ता का बनवास काट रहे हरियाणा के मुख्य विपक्षी व क्षेत्रीय दल इंडियन नेशनल लोकदल ने सत्ता में वापसी की राह तलाशना शुरू कर दिया है. इनेलो नेता पिछले काफी समय से बसपा के हरियाणा के नेताओं से संपर्क में हैं.