बसपा के इस वरिष्ठ नेता को पार्टी से किया निष्कासित
July 2, 2018
सुलतानपर, बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी के इस वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक को पार्टी से निकाल दिया गया है.
उतर प्रदेश में सुल्तानपुर के लंभुआ विधान सभा से पूर्व विधायक एवं मंत्री विनोद सिंह को बसपा से निकाल दिया गया है. सिंह उतर प्रदेश में उप चुनाव के दौरान व्यक्तिगत व्यस्तता बताकर पार्टी से विरत हो गए. इस दौरान वह भाजपा के संपर्क में रहे। इसकी त्रिस्तरीय जांच के बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया.
पार्टी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि जो लोग पार्टी को चारागाह समझते है उनका यही हश्र होगा. बहुजन समाज पार्टी में रहना है तो कार्यकताओं का सम्मान करना होगा. धनबल पर कार्यकर्ता काम नही करेगा. उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर के बसपा सरकार में पर्यटन मंत्री रहे विनोद सिंह को मनमानी करने और अनुशासनहीनता पर कई बार चेतावनी दी गई लेकिन वह पार्टी विरोधी गतिविधयों में लगकर तानाशाही रवैया अपनाये हुए थे.
पिछले दिनों प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के दौरान वह व्यक्तिगत व्यस्तता बताकर भाजपा के शीर्ष लोगो के संपर्क में बने रहे, जब वहां कोई महत्व और जगह नहीं मिली और पार्टी का गठबंधन सुना तो फिर बसपा में वापस आ गए. जांच रिपोर्ट पर विचार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिंह को निष्काषित करने का निर्देश दिया. जिस पर कल उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया.