Breaking News

बिना दर्शकों के आयोजित किया जा सकता है, फार्मूला 1 रेस 2020

लंदन,  फार्मूला 1 मोटोरस्पोर्ट के प्रबंध निदेशक रॉस ब्रॉन ने कहा है कि ऍफ़-1 2020 सत्र विश्वभर में फैले चुके जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खतरे के कारण बिना दर्शकों के आयोजित किया जा सकता है।

एफ1 ने कोरोना के कारण अबतक आठ रेस को स्थगित कर दिया गया है जबकि मोनाको ग्रां प्री को रद्द करना पड़ा है।

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज, ये हैं बड़े कारण ?

ब्रॉन ने कहा कि सत्र आयोजित करने में यात्रा सम्बन्धी मामलों में बहुत परेशानी आएगी क्योंकि अधिकतर देशों के हवाई अड्डे बंद हैं। इसको लेकर तब बात हो सकती है जब बिना दर्शकों के आयोजन पर सहमति बने। उनका मानना है कि यूरोप से शुरुआत सही रहेगी और वह भी बिना दर्शकों के।

मुख्यमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, बताया देश में ऐसे आया कोरोना वायरस ?

उन्होंने कहा कि बिना दर्शकों के रेस में वो भावना नहीं है लेकिन यह रेस का आयोजन बिलकुल भी न हो उससे बेहतर है। इस वर्ष 12-14 जून तक होने वाली कनाडा ऍफ़-1 ग्रां प्री रेस को भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते कर दिया गया था जो ऍफ़-1 सत्र में कोरोना से प्रभावित होने वाली नौंवीं रेस है। इससे पहले 15 मार्च को सत्र की शुरूआती ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री को रद्द किया गया था।

इस तरह से अपने खातों से घर बैठे निकाले रुपए