चार धाम यात्रा पर मंडराने लगा, कोरोना वायरस महामारी का संकट
April 9, 2020
देहरादून , उत्तराखंड में अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली चार धाम यात्रा पर कोरोना वायरस महामारी की का संकट मंडराने लगा है। राज्य सरकार ने यात्रा शुरु करने में असमर्थता व्यक्त की है।
26 अप्रैल को अक्षय तृतीय से शुरु होने वाली इस यात्रा को शुरु होने में अभी 20 दिन है लेकिन राज्य में कोरोना वायरस फिलहाल नियंत्रण में नहीं है इसलिए राज्य सरकार ने भी यात्रा के आयोजन से हाथ खड़े कर दिए हैं।
बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 0430 बजे खुलेंगे और 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को मेष लग्न में सुबह 0610 पर खोले जाएंगे।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण पर्यटन और तीर्थाटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसका असर भारत में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जानी वाली चार धाम यात्रा पर भी खतरा मंडराने लगा है।