दिल्ली में कोराेना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री चिंतित
April 14, 2020
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोराेना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए कहा है कि हम सबको मिलकर इसे रोकना होगा।
श्री केजरीवाल ने कहा, “आज प्रधानमंत्री जी ने पूर्णबंदी को 03 मई तक बढ़ा दिया है। हमें जनता का साथ काफी अच्छे से मिला है, और मैं उम्मीद करता हूँ आने वाले दिनों में ऐसे ही लोगों का समर्थन मिलता रहा तो हम जल्द ही कोरोना से मुक्त हो जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग कोरोना के संकट में हिन्दू और मुसलमान भाइयों के बीच नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं। जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे है वो देश से गद्दारी का काम कर रहे हैं। मुझे बहुत दुख होता है कि इस कठिन समय मे भी कुछ लोग हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, ये प्रकृति के खिलाफ है। हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम सब मिलकर एक मुट्ठी की तरह काम करेंगे।”
उधर दिल्ली में आज कोरोना मामले बढ़ने पर जनकपुरी के सी-दो ब्लाक को भी आज ‘नियंत्रण जोन’ के रूप में चिह्नित किया गया। इसे मिलाकर इस श्रेणी के इलाकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई।
दिल्ली कोरोना के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है और यहां 1510 मामले हैं जिनमें से 1071 विशेष आपरेशंस से जुडे हैं। राजधानी में 28 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। दिल्ली में जो इलाके कोरोना से अधिक प्रभावित हैं उन्हें रेड और ओरेंज जोन में बांटकर लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है।