चीन ने कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान, भारत द्वारा की गई मदद को सराहा

बीजिंग,  चीन ने कोरोना वायरस प्रकोप से अपनी लड़ाई के दौरान भारत की ओर से भेजी गई मदद को लेकर सोमवार को इसकी ‘सराहना’ की। चीन ने कहा कि वह कोविड-19 से निपटने के अपने अनुभवों को नई दिल्ली के साथ साझा करना पसंद करेगा और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी मदद मुहैया कराएगा।

जेलों में कैदियों की भीड़ करें कम कम, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिये ये निर्देश

भारत ने 26 फरवरी को एक सैन्य विमान के जरिए चीन के बुरी तरह प्रभावित वुहान में मास्क, दस्ताने और अन्य आपातकालीन चिकित्सा उपकरण समेत करीब 15 टन चिकित्सीय मदद भेजी थी। यह विमान 112 भारतीयों और कई विदेशी नागरिकों भी निकालकर लाया था।
यहां मीडिया को जारी विवरण में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि उनके देश में कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान मदद मुहैया कराने वाले 19 देशों के लिए चीन ने सहायता की पेशकश की है।

संसद का बजट सत्र निर्धारित कार्यक्रम से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उनकी 19 देशों की सूची में खासतौर पर भारत का नाम नहीं होने के सवाल पर गेंग ने कहा, ” भारत और चीन के बीच आदान-प्रदान की एक बेमिसाल प्रणाली है और यह करीबी है। ” उन्होंने कहा, ” कोविड-19 के प्रकोप के बाद, चीन और भाारत के बीच संवाद कायम हैं और दोनों के बीच सहयोग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की विपत्ति के दौरान चीन के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की थी और भारत के विदेश मंत्री ने भी चीनी पक्ष से फोन पर बात की।”

राहुल गांधी के आरोपों पर, बीजेपी ने दी ये सफाई

गेंग ने कहा, ” हमें भारत की ओर से सहायता मिली और हम इसकी सराहना करते हैं। हमारे पास आदान-प्रदान का एक तंत्र है और चीन समय-समय पर भारत को जानकारी देता रहा है।” उन्होंने कहा, ‘ हम चीन में भारतीय नागरिकों को जरूरी सुविधाएं और सहायता मुहैया करवा रहे हैं। हम उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को संरक्षित कर रहे हैं।”

पृथक रहने के नियमों का उल्लंघन करने पर हुआ, कड़ी सजा का प्रावधान

Related Articles

Back to top button