Rahul Gandhi, a lawmaker and son of India's ruling Congress party Chief Sonia Gandhi, waves to his supporters during an election campaign rally at Unnao district in the northern Indian state of Uttar Pradesh January 28, 2012. They call him the Yuva Samrat, or young emperor. Yet Rahul Gandhi has so far shown no inclination to claim the throne of the world's largest democracy. Picture taken January 28, 2012. To match Insight INDIA-GANDHI/ REUTERS/Adnan Abidi (INDIA - Tags: POLITICS SOCIETY ELECTIONS)
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने दी.
कांग्रेस ने डॉक्टर सुरहिता करीम और मनीष मिश्रा को उपचुनाव के मैदान में उतारा है. वीरेंद्र मदान ने बताया कि पार्टी ने डॉक्टर सुरहिता करीम को गोरखपुर और मनीष मिश्रा को फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. सुरहिता जानी मानीं स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में गोरखपुर के महापौर पद का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थीं.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके इस सीट से इस्तीफा देने की वजह से गोरखपुर लोक सभा सीट खाली हुई है. वहीं, फूलपुर सीट केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री पद संभालने के बाद रिक्त हुई. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के तहत 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे.
कांग्रेस के अलावा अभी किसी भी अन्य दल ने इन सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. बसपा उपचुनाव न लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी है. मुख्य दलों मे अब सपा और भाजपा को ही अपने प्रत्याशी घोषित करनें हैं.