यूपी, ब्राह्ममण और राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का कनेक्शन
July 7, 2018
नई दिल्ली, देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के दिमाग मे जाति कितनी हावी है और वह हर बात को कैसे जाति से जोड़ देतें हैं, इसका साक्षात् उदाहरण एक सांसद का बयान है जिसमे उन्होने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये उनका यूपी की एक ब्राह्ममण कन्या से विवाह करना जरूरी बताया है।
तेलुगू देशम पार्टी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ना केवल शादी करने की बल्कि एक ब्राह्मण लड़की से शादी करने का सुझाव दिया था। जिसे सोनिया गांधी ने अनसुना कर दिया है। एक सभा को संबोधित करते हुए जेसी दिवाकर रेड्डी ने कहा कि मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सुझाव दिया था कि उनके बेटे की शादी एक ब्राह्मण लड़की से करवा दी जाए ताकि वह प्रधानमंत्री बन सके।
जेसी दिवाकर ने ना केवल सुझाव दिया बल्कि इसके पीछे अपना तर्क भी बताया। सांसद ने कहा कि यदि कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है तो उसे उत्तर प्रदेश के लोगों का आशीर्वाद चाहिए होता है। ब्राह्मण समुदाय यूपी पर राज कर रहा है। इसीलिए मैने सुझाव दिया था लेकिन सोनिया ने इसे अनसुना कर दिया।
तेलुगू देशम पार्टी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी अनंतपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर 6 बार विधायक बन चुके हैं और उन्होंने 2014 के आम चुनाव से पहले ही टीडीपी का दामन थामा था। साल 2011 में वह प्रोटेम स्पीकर बन चुके हैं। उनका कहना है कि बेशक मैं कई बार चुनाव जीत चुका हूं लेकिन यदि 2014 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ता तो मैं अपनी पूरी जमापूंजी खो देता।