Breaking News

कोरोना से 28,538 की मौत, 615,541 लोग संक्रमित

नयी दिल्ली, विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 28,538 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 615541 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में अब तक इससे संक्रमितों की संख्या 834 हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 149 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 873 हो गयी हैं और तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 20 हो गया है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में 81,934 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,295 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान इस बीमारी का सबसे बुरा प्रकोप इटली से सामने आया है जहां चीन की तुलना में अबतक करीब ढाई गुना अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 9134 हो गयी है जबकि अबतक 86,498 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गयी है। अमेरिका संक्रमितों के एक लाख के आंकड़े को पार करने वाला पहला देश है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 1711 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 104,865 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

स्पेन में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,690 हो गयी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 72248 हो गयी है।

खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,517 हो चुकी है जबकि 35,408 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

ईरान की तुलना में जर्मनी में कोरोना का प्रकोप अधिक है लेकिन यहां मरने वालों की संख्या अभी कम है। जर्मनी में कोरोना से 48,582 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 325 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा फ्रांस में अबतक 1,995, ब्रिटेन में 1019, नीदरलैंड मेें 639, स्वीट्जरलैंड में 235 और दक्षिण कोरिया में 139 लोगों की मौत हो चुकी है। पहुंच चुकी है जबकि 9,478 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को वायरस संक्रमितों की संख्या 1373 तथा 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 490 संक्रमित हैं और पांच की मौत हो चुकी है।

विश्व के कई अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अभीतक 130,732 लोगों को कोरोना के संक्रमण से मुक्ति दिलायी जा चुकी है।