पाकिस्तान में बढ़ा कोरोना वायरस का प्रकोप, ये दो प्रांत बुरी तरह चपेट मे

इस्लामाबाद,  पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप बढता जा रहा और इसके दो प्रांत बुरी तरह चपेट मे आ गयें हैं।

यहां पंजाब तथा सिंध प्रांत बुरी तरह से इसकी चपेट में हैं।

पाकिस्तान के शुक्रवार के आंकड़ों में 2441 लोग ‘कोविड -19’ से संक्रमित हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 1703 संक्रमित इन दोनों प्रांतों में हैं और यहां अब तक 22 लोगों की मृत्यु हुई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आये इतने नये मामले ?

पंजाब में सबसे ज्यादा 920 संक्रमित और 11 की मौत हो चुकी है। सिंध में 783 पीडित और 11 लोग मरे हैं। वहीं खैबर पख्तूनख्वा में 311 लोग इससे संक्रमित और नौ की मौत हुई है। बलूचिस्तान में 169 इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। गिलगित-बाल्टिस्तान में 187 लोग इससे पीड़िता और तीन कीमौत हुई हैं। वहीं पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमश: 62 और नौ हैं।

देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख

Related Articles

Back to top button