भीमा कोरेगांव के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुरू हुआ दलितों का प्रदर्शन
March 26, 2018
मुंबई ,मुंबई के आजाद मैदान में भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में हजारों की संख्या में दलित प्रदर्शन कर रहे हैं. संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. संभाजी भिडे उर्फ गुरुजी भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी हैं.
मुंबई के आजाद मैदान में दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व में भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई है. प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले ‘यलगार मोर्चे’ को पुलिस की अनुमति नहीं मिली है, प्रदर्शनकारियों को सिर्फ आजाद मैदान तक ही सीमित रहने को कहा गया है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले की ओर से कहा गया है कि उनकी पार्टी ‘यलगार मोर्चे’ का समर्थन नहीं कर रही है. इससे पहले मिलिंद एकबोटे की गिरफ्तारी के बाद कई संगठनों द्वारा मांग की जा रही है कि संभाजी भिड़े को भी गिरफ्तार किया जाए. प्रकाश आंबेडकर ने मांग की थी कि 26 मार्च तक संभाजी को गिरफ्तार किया जाए वरना वे और उनके समर्थक प्रदर्शन करेंगे.