रोक के बावजूद कई विमान सेवा कंपनियाँ कर रहीं हैं टिकटों की बुकिंग

नयी दिल्ली ,  नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करते हुये कई विमान सेवा कंपनियाँ अब भी टिकट की बुकिंग कर रही हैं।

डीजीसीए ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद चार मई से यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। उसने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया था कि वे टिकट की बुकिंग अभी न करें। यात्री उड़ानें शुरू करने से पहले उन्हें तैयारी का पूरा समय दिया जायेगा और इसकी पूर्व सूचना दी जायेगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दिये इतनी बड़ी राशि

नागर विमानन नियामक के इस आदेश का उल्लंघन करते हुये स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो और विस्तारा ने बुकिंग अब भी जारी रखी हुई है। उन्होंने सिर्फ इतना किया है कि बुकिंग की तारीख चार मई की बजाय कुछ दिन और आगे बढ़ा दी है। वहीं, सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बुकिंग पूरी तरह से बंद की हुई है।

स्पाइसजेट और गोएयर की वेबसाइटों पर 16 मई या उसके बाद की यात्राओं के लिए टिकटों की बुकिंग हो रही है। वहीं इंडिगो और विस्तारा एक जून या उसके बाद की यात्राओं के लिए टिकटों की बुकिंग कर रही हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी डीजीसीए के आदेश को ट्वीट करते हुये विमान सेवा कंपनियों को अभी बुकिंग न करने की सलाह दी थी। निजी एयरलाइंस नियामक के आदेश के साथ मंत्री की सलाह की भी अनदेखी कर रही हैं।

निशा जिंदल बेवफा है, करती थी ये काम ?, गिरफ्तारी के बाद आया असली रूप ?

Related Articles

Back to top button