सुपर 30 के समर्थन मे उतरे ये दिग्गज, आनन्द कुमार के साथ खड़े होने की इसलिये की अपील
July 30, 2018
पटना, आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देशभर में चर्चित संस्थान ‘सुपर-30’ पर लगाए जा रहे आरोपों के खिलाफ और उसके संचालक आनंद कुमार के समर्थन मे अब कई दिग्गज उतर आयें हैं. दिग्गजों ने कहा कि आनन्द कुमार के खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा खुलकर ‘सुपर-30’ के समर्थन मे आ गयें हैं. इन्होने लोगों से आनन्द कुमार के साथ खड़े होने की अपील की है और उसका कारण भी बताया है.
तेजस्वी यादव ने लोगों को आनंद के साथ खड़े होने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘प्रत्येक बिहारी को आनंद की उपलब्धियों और पुरस्कारों पर गर्व है. उन्होंने राज्य के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से प्रसिद्धि पाई है. उन्होंने गरीब बच्चों को मार्गदर्शन देकर नया जीवन दिया है. चलो एकजुटता से उनके साथ खड़े हो जाओ.’ पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आनंद कुमार को बदनाम करने के लिए कुछ ताकतें मीडिया में सुपर 30 के खिलाफ गलत प्रचार करवा रही हैं. उन्होंने कहा कि आनंद गरीब बच्चों को शिक्षित करते हैं, यही कारण है कि उन पर एक बायोपिक भी बन रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सुपर 30 के आनंद कुमार पर गर्व करता हूं. आशा है समाज के लोग इन प्रायोजित मुद्दों के विरोध में आनंद कुमार के साथ खड़े होंगे, जिससे वह अपने देश को शीर्ष पर ले जाने के मिशन जारी रख सकें.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कुछ लोग निहित स्वार्थ में जिसका सुपर 30 से कोई संबंध नहीं है के कारण बिहार के बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से आनंद को जानता हूं, निसंदेह उनका काम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है, इसमें कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, ‘यह दुखद है कि सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार के खिलाफ अभियान छेड़कर कुछ खास समूह उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं. समाज के मेहनतकश वंचित, शोषित व पिछड़े तबके वाली पृष्ठभूमि से निकलकर आनंद की सुपर 30 ने बिहार और भारत का नाम रोशन किया है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए.’