अब इलेक्ट्रिक साइकिल का लीजिये आनंद, जानिये इसके खास फीचर्स

नई दिल्ली, कार और बाईक के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी बाजार मे आगयी है। मिलान में EICMA मोटर शो के दौरान डुकाटी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश कर दिया है। जिसका कंपनी ने नाम MIG-RR रखा है।

इलेक्ट्रिक साइकिल में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे अलग बनाते हैं। साइकिल की खास बात यह है कि यह इंड्यूरो रेसिंग से इंपायर्ड है। फीचर्स की बात करें तो इस साइकिल में इसमें 29 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है। जो किसी भी रास्ते पर आसानी से चलने में सक्षम है।

साइकिल के रियर में 27.5 इंच का व्हील दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 वॉट की Shimano Steps E8000 मोटर कंपनी ने दी है। जो कि 70Nm का टॉर्क जनेरेट करती है। इसके साथ ही इसमें 504-Wh की बैटरी भी दी गई है । डुकाटी भारत में अपनी सुपर बाइक बनाने के लिए प्रसिद्व है। इस साइकिल को डुकाटी कंपनी ने Thok Ebikes के साथ मिलकर बनाया है। जोकि  इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक बनाने के लिए मशहुर है।

Related Articles

Back to top button