वैज्ञानिकों की ये खोज करेगी बड़ा परिवर्तन,अब पानी करेगा ईंधन का काम
October 2, 2018
वॉशिंगटन, वैज्ञानिकों ने एक और बड़ी खोज की है जो कि आज बड़ा परिवर्तन ला सकती है। अमेरिका की इलिनॉइस यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि अब पानी ईंधन का काम करेगा।
वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक बेहद स्थिर पदार्थ विकसित किया है जो हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन के लिए पानी के अणुओं को अलग-अलग करने में मदद कर सकता है। इस नए अत्प्रेरक का विस्तृत ब्योरा ‘एंगेवांडटे केमी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
अमेरिका की इलिनॉइस यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि पानी के ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन के बीच रासायनिक बंधों को तोड़ पाना हाइड्रोजन को टिकाऊ तरीके से बना पाने में अहम हो सकता है। लेकिन इसके लिए आर्थिक दृष्टि से साध्य तकनीक ढूंढ़ पाना मुश्किल था।
हाइड्रोजन पैदा करने वाले इस नए उत्प्रेरक (कैटलिस्ट) को धातु यौगिक पदार्थों को परक्लोरिक एसिड के साथ मिलाकर तैयार किया गया है।
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इलेक्ट्रोलाइजर के जरिए बिजली का इ्स्तेमाल कर पानी के अणुओं को ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन में तोड़ा जाता है।