प्रसिद्ध कुश्ती गुरु ओपी यादव लॉकडाउन मे, देश भर के कुश्ती कोचों को दे रहे ट्रेनिंग
April 17, 2020
पटियाला, देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन को आगामी तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
खेल मैदान सूने पड़े हैं जबकि देश में लाखों लोग घर से अपना काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कुश्ती से जुड़े लोग भी जुड़कर अपने घर से ही इस कार्य को अंजाम देने में जुट गए हैं।
ज़ूम जैसे वीडियो कॉलिंग एप के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण, एनआईएस पटियाला में कर्नल राज सिंह बिश्नोई ने संस्थान के प्रमुख के
प्रयासों के साथ एक निर्धारित ज़ूम वीडियो मीटिंग के लिए देश में कुश्ती से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया है।
16 अप्रैल से इसकी शुरुआत हुई है।
इसमें प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक ज़ूम जैसे वीडियो कॉलिंग एप के माध्यम से संचालित होने वाले इस प्रोग्राम में देश के 300 से भी ज्यादा
कुश्ती कोच शामिल हो रहे हैं।
प्रशिक्षण का जिम्मा देश के प्रसिद्ध कुश्ती गुरु और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रमुख कुश्ती कोच ओपी यादव को सौंपा है।
कुश्ती की इस मीटिंग में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से पहलवान और प्रशिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है।
टेक डाउन, मोमेंट स्ट्रेक्चर, लोवर स्ट्रेक्चर, टाइम स्ट्रेक्चर के साथ ही रिफ्लेक्स तकनीक से संबन्धित जानकारियों के साथ ही ट्रेनिंग, टीचिंग,
प्रेक्टिस और कोचिंग के अंतर को स्पष्ट किया जा रहा है।
Famous wrestling guru OP Yadav in lockdown giving training to wrestling coaches across the country 2020-04-17