फिल्म के विषय को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुये निर्देशक, बोले- कोई राजनीतिक पक्ष नहीं…
July 26, 2018
मुंबई , फिल्म को नेक इरादे से बनाया गया है। मैं जानता था कि राजनीतिक पक्ष को नहीं लेना है। मैंने मानवीय पहलू को लिया जो कहीं से भी गलत या विवादास्पद नहीं है। वैसे यह राजनीतिक फिल्म नहीं है। यह हर किसी से जुड़ी एक सामाजिक फिल्म है।’’ यह विचार हैं फिल्मकार अभिनव सिन्हा के, जो अपनी आने वाली फिल्म ‘ मुल्क ’ के विषय को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जा रहें हैं।
53 वर्षीय निर्देशक अभिनव सिन्हा को फिल्म के विषय को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। फिल्मकार अभिनव सिन्हा ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ मुल्क ’ का कोई राजनीतिक पक्ष नहीं है। यह आतंकवादी साजिश में उलझे परिवार की कहानी है। सिन्हा ने कहा, ‘‘फिल्म को नेक इरादे से बनाया गया है, वैसे यह राजनीतिक फिल्म नहीं है। यह हर किसी से जुड़ी एक सामाजिक फिल्म है। मैं जानता था कि राजनीतिक पक्ष को नहीं लेना है। मैंने मानवीय पहलू को लिया जो कहीं से भी गलत या विवादास्पद नहीं है।’’
संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी के विदेश दौरे को लेकर BJP सांसद ने खोला मोर्चा
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ भी नहीं दबाया है। वास्तव में लोग मुझसे पूछते थे कि आप इस दृश्य या संवाद को लेकर पक्के है? और मैं कहता हूं, ‘मैं हूं।’ आज जब फिल्म को देखता हूं तब नहीं लगता कि कुछ भी गलत किया है।’’ मनोरंजन जगत में आये बदले परिदृश्य के बारे में सिन्हा ने कहा कि अगर किसी को परिणामों के बारे में चिंता करनी है तो कुछ भी सही नहीं है। 53 वर्षीय निर्देशक को फिल्म के विषय को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। निर्देशक ने फिल्म की कहानी में मानवीय पहलुओं को उभारा है। इस फिल्म में रिषि कपूर और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं।