हरिद्वार,पतंजलि योगग्राम में आज आग लग गई। औरंगाबाद स्थित पतंजलि योगग्राम में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए बनाई गई झोपड़ियों में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। एक के बाद एक करीब 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आने से अफरा तफरी मच गई। अग्निशमन व पुलिस टीम ने योगग्राम पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई जन हानि नहीं हुई है।
आज झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा और फायर स्टेशन की टीम योगग्राम की तरफ दौड़े। दमकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि योग ग्राम से जंगल बिल्कुल सटा हुआ है। जंगल के फूंस में लगी आग झोपड़ियां तक पहुंच गई। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बता दें पतंजलि योगग्राम जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर औरंगाबाद में स्थित है। बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में उपचार के लिए आने वाले लोगों को प्राकृतिक उपचार के लिए यहां लाया जाता है। योगग्राम में बड़ी संख्या में लकड़ी और फूंस की झोपड़ियां बनाई गई हैं।