यूपी मे बीजेपी के सांसदों की पहली पसंद बनीं, सपा और बसपा, जाने को बेताब
July 10, 2018
लखनऊ, यूपी मे बीजेपी के सांसदों की पहली पसंद सपा और बसपा बन गई है. जी हां, चौंकिये मत, 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी मे सपा और बसपा के पक्ष मे चल रही हवा इसका सबसे बड़ा कारण है.
यूपी में एसपी और बीएसपी के गठबंधन की संभावना से ही बीजेपी के कई सांसदों की नींद उड़ गई है. ज्यादातर सांसदों को लगने लगा है कि दोनों पार्टियों के गठबंधन से बीजेपी से लोकसभा चुनाव मे जीत की संभावना समाप्त हो गई है. एेसे मे दोबारा बीजेपी के टिकट पर लड़ना सांसदों को मुश्किल लग रहा है. इनमें से कुछ तो मोदी सरकार में मंत्री भी हैं.
इसलिये ये सांसद बीजेपी का दामन छोड़कर, सपा-बसपा गठबंधन पकड़ने को बेक़रार हैं. सपा के शीर्ष नेताओं से इनमे से कई सांसदों ने तार जोड़ने शुरू कर दिये हैं. बीजेपी के कई सांसद तो बीएसपी के एक ताक़तवर नेता से दिल्ली में मुलाकात भी कर चुके हैं. बीजेपी के तीन और सांसदों ने बीएसपी के एक राज्य सभा सांसद से अपने मन की बात की है. अब फैसला सुप्रीमो मायावती को करना है.
सूत्रों के अनुसार, आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी मौजूदा 50 सांसदों के टिकट काट सकती है. जिसके बाद बीजेपी सांसदों में और खलबली मच गयी है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी को 71 और उसकी सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिली थीं. लेकिन उपचुनाव मे बीजेपी 3 सीटें हार चुकी है. इस कारण अब वह 71 से 68 पर आ गयी है।