समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में बीएसपी के पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, योगी सरकार में मंत्री सवामी प्रसाद मर्या के दामाद डॉ नवलकिशोर ने सपा में शामिल हो गये हैं .
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की, जिसमें डॉ. शाक्य भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर उपचुनाव में जीत के लिए बधाई दी.डॉ. नवल के सपा में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये हमारी पार्टी में आ रहे हैं लेकिन इन्हें हम यहां नहीं, सभा में ज्वॉइन कराएंगे. कई अन्य कार्यकर्ताओं ने ने भी अखिलेश यादव को स्मृति चिह्न दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई देता हूं. सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर भी धन्यवाद देना चाहिए. आने वाले चुनावों में बूथ स्तर तक काम करना है. चुनाव में नतीजे कुछ भी आएं लेकिन मेहनत करनी है. उपचुनाव में हार का ही नतीजा है कि मुख्यमंत्री अब विकास की बात करने लगे हैं.