गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में चार और कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने मंगलवार बताया कि राज्य में कोराेना से संक्रमित अब तक कुल 33 मामले पाये गये हैं। सूरत और गांधीनगर में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। इसमें से एक 66 वर्षिय पुरूष सऊदी अरब और एक 32 साल का पुरूष यूएई से सूरत आया है, जबकि दो लोग स्थानीय गांधीनगर के हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 13 मामले अहमदाबाद, छह-छह वडोदरा, सूरत और गांधीनगर, एक-एक राजकोट और कच्छ जिले में हैं। जिनमें से अधिकतर हाल में विदेश से लौटे लोग हैं। हीरा कारोबार से जुड़े 69 वर्षीय व्यक्ति की सूरत के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को मौत हो गयी थी। कोराना से संक्रमित मरीज की मौत को यह पहला मामला था। पीड़ित को रक्तचाप और मधुमेह की शिकायत भी थी।
राज्य के सभी शहरों में आज सुबह से ही पुलिस सख्त नजर आई। पुलिस ने जगह जगह लोगों को रोककर उनसे पहचान पत्र मांगे और बिना जरुरी काम के बाहर निकले लोगों को वापस घरों में भेज दिया। लॉकडाउन के चलते राज्यभर में दवा, दूध और जरूरी सामान की दुकानें, सब्जी, फलों की लारियां खुली हुयी हैं। इस दौरान सरकारी कर्मचारी, अस्पताल, मीडिया एवं अन्य आवश्यक सेवा के लोगों को पहचान पत्र देखकर ही जाने दिया जा रहा है। पुलिस पैदल निकल रहे लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा ने कल रात पत्रकारों को यहां बताया कि पहले अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, गांधीनगर और कच्छ में सोमवार से लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी पर सोमवार मध्य रात्रि से पूरे राज्य में इसे लागू करने का निर्णय लिया गया । यह 31 मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए यह कदम उठाया जाना बेहद जरूरी है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि लॉक-डाउन लोगों के हित में है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे की दवा की दुकाने, किराने, फल और सब्जी की दुकाने, ई-कामर्स, मोबाइल फोन सेवाओं, मीडिया, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम आदि पर रोक नहीं होगी। हालांकि बिना कारण निजी वाहन चलाने पर रोक लगा दी गयी है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट और निषेधाज्ञा उल्लंघन संबंधी प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी। इससे पहले, राज्य विधानसभा का बजट सत्र भी कल समय पूर्व ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।