आपात स्थिति में सीधे प्राप्त करें रक्त, सरकार स्वैच्छिक रक्तदान को दे रही बढ़ावा
April 10, 2020
नयी दिल्ली , दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त रोगी आपात स्थिति में अब सीधे इंडियन रेडक्रॉस से संपर्क कर रक्त प्राप्त कर सकेंगे।
यह निर्णय केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक में दिल्ली में रेड क्रॉस के 30 हजार स्वयंसेवियों को लॉकडाउन के दौरान रक्तदान के लिए गाड़ी व पास उपलब्ध कराने का फ़ैसला भी किया गया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण देश में रक्त की कमी न हो, इसके लिए यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उन उपायों पर भी चर्चा की गई, जिनसे स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके और देश में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।
इधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि निदान तकनीक अधिनियम को निलंबित नहीं किया गया है।
यह अधिनियम गर्भाधान से पहले और बाद में लिंग चयन पर रोक लगाता है।
Get blood directly in emergency situation government gives boost to voluntary blood donation 2020-04-10