वाराणसी, कॉमनवेल्थ गेम ऑस्ट्रेलिया, गोल्ड कोस्ट के वेटलिफ्टिंग में 69 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बनारस की बेटी पूनम यादव गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज पहली बार अपने शहर वाराणसी पहुंची. यहां एयरपोर्ट से लगे दांदूपुर स्थित उनके घर पर पूनम का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर पूनम यादव ने बड़ा खुलासा किया.
काशी पहुंचने पर गोल्डन गर्ल पूनम यादव ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है. यह मेरी तैयारियों और मेहनत का फल है की मुझे गोल्ड मेडल मिला है. जब मैंने इस खेल में जाने की सोची थी तब पापा के पास खाने के पैसे नहीं हुआ करते थे. वो दूसरों से लेकर मुझे खिलाते थे. आज मैंने पापा का सपना पूरा किया है.
पूनम के परिजन और रिश्तेदार स्वागत के लिए मौजूद थे. स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम बुलंद करने वाली काशी की बेटी पूनम यादव का स्वागत करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे. इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर दांदूपुर तक जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं की ओर से बनारस की बेटी का स्वागत किया.
पूनम यादव जैसे ही मुख्य टर्मिनल भवन से बाहर निकली लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया उसके बाद टर्मिनल भवन के बाहर जीप में पूनम सवार हुईं और हाथों में तिरंगा लहराते हुए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. हर हर महादेव का उद्घोष और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.