देश में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर सरकार ने दिया ये बयान ?
April 11, 2020
नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के सामुदायिक प्रसार के स्तर तक पहुंचने की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूरे प्रदेश में पूर्ण बंदी की अवधि एक मई तक बढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आज अधिकार प्राप्त अधिकारियों के समूह की बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक करोड़ हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन टेबलेट की आवश्यकता पड़ सकती है जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ टेबलेट उपलब्ध हैं। जो अनुमानित जरूरत से करीब तीन गुना अधिक अधिक उपलब्ध है।
गृह मंत्रालय ने इस महीने में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिये हैं कि वे पूर्ण बंदी के उपायों का कड़ाई से पालन करें और किसी तरह के सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में भीड़ न एकत्र होने दें। किसी तरह के जुलूस, प्रदर्शन आदि भी न होने दिये जाएं।
महाराष्ट्र में आज भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना रहा। वहां अब तक 1364 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में 13 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। दिल्ली में 898 लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 14 लोगों की मौत हो गयी है। तमिलनाडु में 834 लोग संक्रमित हुए हैं और आठ मारे गये हैं। राजस्थान में 489 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की जान गयी हैं। उत्तर प्रदेश में 431 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और चार लोगों की मौत हुई है।
देश में इस समय 6039 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 515 संक्रमित लोग अब तक स्वस्थ हाे गये हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रिया कहने पर श्री मोदी ने कहा कि भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दोस्तों की हर संभव मदद करने को तैयार है।