राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट” को लेकर सरकार ने लिया बड़ा निर्णय
March 28, 2020
नयी दिल्ली, सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट” को लेकर बड़ा निर्णय लिया है।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश व्यापी बंद को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश
परीक्षा ‘नीट रद्द कर दी।
’अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) तीन मई को आयोजित होने वाली थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने तीन सप्ताह के बंद और कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद
यह निर्णय लिया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को देश के विभिन्न हिस्सों के परीक्षा केंद्रों
पर पहुंचने में कोई दिक्कत न आए, इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा, ‘‘ कोविड-19 से विद्यार्थियों और उनके माता-पिता की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए तीन मई
की नीट परीक्षा रद्द की जाती है।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी लेकिन फिलहाल के लिए संबंधित मंत्रालयों और परीक्षा बोर्डों द्वारा स्थिति का
आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। बाद में स्थिति के आकलन के बाद नई
तारीख की घोषणा होगी।
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देशव्यापी बंद है।
Government takes a big decision regarding the National Medical Entrance Examination 2020-03-28