कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,इतने रुपय हो सकता है न्यूनतम वेतन….
February 8, 2019
नई दिल्ली, केंद्र की मोदी सरकार उनेक न्यूनतम वेतन में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26000 रुपए किया जा सकता है. फिलहाल इन कर्मचारियों को 18000 रुपए मिल रही है. हाल ही में नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (NJCA) के चीफ शिव गोपाल मिश्रा ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को लेकर काफी गंभीर है और इसे बढ़ाने पर विचार चल रहा है. अब चर्चा है कि जल्द ही कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाया जा सकता है.
केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक 18000 रुपए मिल रहे हैं. लेकिन, उनकी लंबे समय से मांग है कि न्यूनतम वेतन को 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए किया जाए. इसके अलावा फिटमेंट फैक्टर को भी 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए. हालांकि, पिछले कुछ समय से यह सवाल रहा है कि मोदी सरकार उनकी मांग को पूरा करेगी?
वित्तीय सलाहकारों के मुताबिक, सरकार को केंद्रीय कर्मचारियों की मांग मानने में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा. सरकार को डर है कि केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने से मुद्रास्फीति की दर का प्रभाव दूसरों पर पड़ेगा. हालांकि, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की मांग पर विचार कर रही है. सूत्रों का दावा है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों के लिए कोई बड़ा ऐलान लेकर आ सकती है. हालांकि, इससे वित्तीय बोझ काफी बढ़ सकती है. यही वजह है कि सरकार पिछले कुछ समय से लगातार इस मामले में चुप रही है.