गुजरात नगरपालिका चुनाव- भाजपा को झटका, कांग्रेस को फायदा
February 19, 2018
गांधीनगर, गुजरात नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना के दौरान आज राज्य में सत्तारूढ भाजपा की सबसे अधिक स्थानों पर जीत के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही झटका लगा और यह पिछली बार की तुलना में इस बार मात्र कम पालिकाओं में ही जीत हासिल कर पायी।
गुजरात में 74 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ भाजपा की सबसे अधिक स्थानों पर जीत के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही झटका लगा और यह पिछली बार के 59 की तुलना में इस बार मात्र 47 पालिकाओं में ही जीत हासिल कर पायी। दूसरी ओर मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में कही अधिक 16 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की हैं। पिछली नगरपालिकाओं चुनावों में कांग्रेस ने केवल 13 जगहों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उसे 16 नगरपालिकाओं में जीत मिली है।
राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त वरेश सिन्हा ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक एक नगरपालिका में जीत हासिल की है जबकि निर्दलीय ने चार में। मतगणना के शुरुआती दौर में बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही कांग्रेस को 16 नगरपालिकाओं में ही जीत मिली है। गुजरात के 28 जिलों की 75 निकाय सीटों पर शनिवार को चुनाव हुए थे। निकाय चुनाव में 64.4 फीसदी वोट पड़े थे।