हार्दिक पटेल के आमरण अनशन के 11वे दिन, मिला बीजेपी सांसद का समर्थन…
September 4, 2018
गुजरात, आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को विपक्षी पार्टियों से समर्थन मिलना जारी है एेसे में उनको बीजेपी सांसद का थी समर्थन मिल गया है. पाटीदारों के लिए आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी को लेकर आज उनका अनिश्चितकालीन अनशन 11वां दिन है.
हार्दिक पटेल को लगातार कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. इस बीच आज उनसे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा मुलाकात कर सकते हैं.गुजरात की भाजपा सरकार की ओर से इस मामले में हस्तक्षेप किया जाना बाकी है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वह गतिरोध को खत्म करने के लिये हार्दिक पटेल से बातचीत करे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर पटेल को अपना समर्थन दिया.पिछले दस दिनों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा समेत विभिन्न दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की है और उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
हार्दिक पटेल नेता पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने घोषणा की है कि पाटीदारों के दो मुख्य धार्मिक संगठनों–उमिया माता संगठन और खोडलधाम ने भी पटेल को अपना समर्थन दिया है.