सुरक्षा गार्डों के वेतन को लेकर, गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेन्सियों को लिखा पत्र
March 25, 2020
नयी दिल्ली, जानलेवा वायरस कोरोना के कारण देश भर में पूर्णबंदी को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेन्सियों से गार्डों के
वेतन में किसी भी तरह की कटौती नहीं करने को कहा है।
गृह मंत्रालय की ओर से निजी सुरक्षा एजेन्सियों के संघ और उनसे संबंधित संगठनों को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना के कारण देश भर में
21 दिन की पूर्णबंदी लागू है जिसके कारण बड़े संस्थान, माल और अन्य प्रतिष्ठान भी बंद किये गये हैं ऐसे में इनमें तैनात सुरक्षा गार्डों को घरों
पर ही रहने के लिए कहा गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि निजी सुरक्षा इंडस्ट्री को संकट की इस घड़ी में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना होगा और अपने कर्मचारियों तथा अन्य स्टाफ
की नौकरी को बरकरार रखना होगा। मंत्रालय ने कहा है कि इन गार्डों को ड्यूटी पर माना जाना चाहिए और उन्हें वेतन दिया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढते प्रकोप के मद्देनजर देश भर में 21 दिन की पूर्णबंदी लागू की गयी है और लोगों से घरों में ही रहने को कहा
गया है।
Home Ministry writes letter to private security agencies regarding security guards' salary 2020-03-25