भारतीय जनता पार्टी कोई अजूबा नहीं करती है तो उपचुनाव मे दोनों सीटें जीतेंगे-रामगोविंद चौधरी
May 28, 2018
बरेली, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल है जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। राम गोविंद चौधरी कैराना और नूरपुर उपचुनाव के प्रचार के बाद वापस लखनऊ लौटते समय बरेली में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कैराना चुनाव को लेकर कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी कोई अजूबा नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल दोनों सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल है जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है अगर वास्तव में विधायकों को धमकी मिली है तो इस सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीटीसी में उर्दू को खत्म किया। उन्होंने भाजपा को अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए कहा कि वह ऐसा सारा काम कर रही है जिससे समाज में तनाव फैले। भाजपा ही अकेली ऐसी पार्टी है जो समाज में तोड़फोड़ करके राजनीति करती है और वोट लेने का काम करती है।
एक सवाल के जवाब में राम गोविंद चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए देश और प्रदेश में विपक्ष की एकजुटता आवश्यक है। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष की एकता ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुआ और भतीजे का जो रिश्ता है वह लगातार चलता रहेगा।
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा की नीयत सही नहीं है वह सिर्फ वोट की राजनीति करती है, जनता की समस्याओं से और विकास से कोई उसे मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल है जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है।