राष्ट्र के नाम तीसरे संबोधन मे प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दिया ये संदेश

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से जानलेवा वायरस कोरोना की महामारी से सामूहिक रूप से लड़ने का आह्वान करते हुए आज कहा कि आगामी रविवार को 130 करोड़ देशवासी मिलकर मोमबत्ती या दीया जलाकर कोरोना के अंधकार को प्रकाश के तेज की ताकत का अंदाजा करायें।

कोरोना से निपटने के लिये विश्व बैंक ने भारत को दी इतने अरब रूपये की मदद

श्री मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान आज तीसरी बार देशवासियों को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि रविवार पांच अप्रैल को सभी देशवासी रात नौ बजे केवल नौ मिनट का समय इस मुहिम को दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग रात नौ बजे अपने घरों की सारी बिजली बंद कर दरवाजे के सामने या बालकनी में एक दीया, मोमबत्ती , टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलायें।

पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को जनता से ये काम करने को कहा…..

उन्होंंने लोगों से कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाये और लोग अपने घरों से बाहर गली मोहल्लों में एकत्र न हों। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कोरोना के अंधकार को प्रकाश के तेज की ताकत का अहसास कराना है। इसका मकसद उस संकल्प को दोहराना है कि कोई भी अकेला नहीं है और सामूहिक रूप से कोरोना को हराने का संकल्प करना है। सभी को इस दौरान मां भारती का चिंतन करते हुए अपने संकल्प के प्रति दृढ़ता प्रकट करनी है।

श्री मोदी ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश की सामूहिकता चरितार्थ हो रही है। करोड़ों लोग घरों में बंद हैं लेकिन किसी काे भी यह नहीं सोचना नहीं चाहिए कि वह अकेला है, संकट की इस घड़ी में 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति का संबल उसके साथ है। सभी को इस सामूहिक शक्ति से साक्षात्कार करने की जरूरत है, इससे मनोबल बढ़ेगा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से सबसे अधिक परेशानी गरीब और निचले वर्ग के लोगों को हुई है। हम सब को मिलकर अंधकार के बीच उन्हें निराशा से आशा और प्रकाश की ओर जाना है, उजाले और निश्चितता की ओर बढना है। इस अंधकार को पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज की ताकत का अहसास कराना है।

कोविड19 की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को नया लक्ष्य निर्धारित करना होगा
उन्होंंने कहा कि सभी को मिलकर आगामी रविवार यानी पांच अप्रैल को मिलकर अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का अहसास कराना है। देश के 130 करोड़ देशवासियों को देश की महाशक्ति के संकल्प का अहसास कराना है। सभी लोग रात नौ बजे केवल नौ मिनट के लिए अपने घर की बिजली बंद कर दरवाजे के सामने या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलायें।

इससे पहले श्री मोदी ने पूर्णबंदी के दौरान लोगों के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि पिछले नौ दिन में लोगों ने जिस सेवा भाव और अनुशासन का परिचय दिया वह अभूतपूर्व है। लोगों ने और शासन ने मिलकर स्थिति को संभालने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस तरह से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन किया था, वह सभी देशों के लिए एक मिसाल है।
इससे पहले भी श्री मोदी दो बार देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं । पहले संबोधन में उन्होंने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था जबकि दूसरे संबोधन में उन्होंने 24 मार्च को देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

रबी फसल की कटाई के लिए, यूपी सरकार ने किसानों को दी ये बड़ी सुविधा ?

Related Articles

Back to top button