पत्रकार कल्याण योजना की धनराशि में हुआ इजाफा, जानिये किनको मिल सकती है?
March 10, 2018
नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने पत्रकारों की कल्याण योजना की धनराशि में पांच गुना इजाफा किया है और इसे 20 लाख रूपए से बढ़ाकर एक करोड़ रूपए किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वर्ष 2108-19 में पत्रकार कल्याण धनराशि को 20 लाख रूपए से बढ़ाकर एक करोड़ रूपए कर दिया है। धनराशि में इजाफा एक अप्रैल से प्रभावी होगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत किसी पत्रकार की मौत होने पर उसके परिजनों काे पांच लाख रूपए , स्थायी विकलांगता होने पांच लाख की आर्थिक सहायता और सीजीएचएस के दायरे में नहीं अाने वाले पत्रकारों को गंभीर बीमारी की दशा में उपचार के लिए तीन लाख रूपए प्रदान किए जाते हैं।
इस योजना में पत्र सूचना कार्यालय ;पीआईबी की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार जिन्होंने लगातार पांच वर्ष तक काम किया है, अथवा पार्ट टाइम तौर पर समाचार संपादक,रिपोर्टर, फोटोग्राफर, कैमरामेन या स्वतंत्र पत्रकारों को शामिल किया गया है।