Breaking News

दिल्ली में बढ़ते हाॅटस्पाॅट और मरने वालों की संख्या बढ़ा रही चिंता

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एकतरफ कोविड-19 के नये मामले पहले के मुकाबले कम होने से कुछ राहत मिली है तो वहीं बढ़ते हाॅटस्पाॅट और मरने वालों की संख्या चिंता बढ़ाने वाली है।

कोरोना को रोकने मे, बेहतर प्रबंधन का उदाहरण है ये राज्य, सर्वाधिक भाग ग्रीन जोन में

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले आने से कुल संख्या 1707 और चार मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 पर पहुंच गई। राजधानी में आज आठ नये हाॅटस्पाॅट बने और इनकी संख्या 68 पहुंच गई। सरकार अब इन क्षेत्रों को सील कर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोकेगी।

आज जिन इलाकों को हाॅटस्पाॅट घोषित किया गया उनमें एल दो संगम विहार का इलाका, स्ट्रीट नंबर 26 और 27 तुगलकाबाद एक्सटेंशन, सी-105, हरि नगर,बी-33, हरि नगर सी-785 कैंप नंबर-2, नागलोई के-2 ब्लॉक निहाल विहार, उत्तरी जिले में मकान नंबर 716 से 785, 786 से 860 861 से 950, के ब्लॉक, जहांगीरपुरी और दक्षिणी जिले के सावित्री नगर में मलिक अपार्टमेंट, सनातन धर्म मंदिर वाली गली (150 से 139सी), दीन दयाल मार्ग (119 ए से 107) व आस-पास का इलाका, मालवीय नगर शामिल है।

इंदौर में कोविड 19 से 892 संक्रमित, 47 मौत

दिल्ली सरकार हॉटस्पॉट घोषित किए गए क्षेत्रों में ऑपरेशन शील्ड चलाती है जिसमें संक्रमित घरों को सील करना, घर में लोगों को क्वारंटाइन करना, आइसोलेशन के साथ पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करना आदि शामिल है। हॉटस्पॉट इलाकों में लोगों को घर पर ही जरूरत का सामान पहुंचाया जाता है।