Breaking News

भारत ने जीवन रक्षक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप इन देशों तक पहुंचायीं

नयी दिल्ली,  भारत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग के रूप में माॅरिशस और सेशेल्स को आज जीवन रक्षक

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप पहुंचायीं।

कोरोना महामारी को लेकर, दिल्ली के लिए कुछ राहत

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया का विशेष कार्गो विमान चार टन जीवनरक्षक दवाएं लेकर सेशेल्स पहुंचा।

जबकि माॅरिशस के पोर्ट लुइस हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विशेष विमान से पांच लाख टेबलेट हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की खेप उतरी जिसे

माॅरिशस की उप प्रधानमंत्री लीला देवी लछूमन दूकन ने ग्रहण किया।

भारत ने माॅरिशस को 13 टन जीवनरक्षक दवा देने का वादा किया है। यह खेप उसी का भाग था।

‘शेल्टर होम‘ में बैठकर कर्मचारियों ने पी शराब, एक की मौत, दूसरा गंभीर