भारत ने जीवन रक्षक हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप इन देशों तक पहुंचायीं
April 15, 2020
नयी दिल्ली, भारत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग के रूप में माॅरिशस और सेशेल्स को आज जीवन रक्षक
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप पहुंचायीं।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया का विशेष कार्गो विमान चार टन जीवनरक्षक दवाएं लेकर सेशेल्स पहुंचा।
जबकि माॅरिशस के पोर्ट लुइस हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विशेष विमान से पांच लाख टेबलेट हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की खेप उतरी जिसे
माॅरिशस की उप प्रधानमंत्री लीला देवी लछूमन दूकन ने ग्रहण किया।
भारत ने माॅरिशस को 13 टन जीवनरक्षक दवा देने का वादा किया है। यह खेप उसी का भाग था।
India transported life-saving hydroxychloroquine medicine to these countries 2020-04-15