जानिए मुलायम सिंह को क्यों जाना पड़ा सुप्रीम कोर्ट
May 28, 2018
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी बंगला खाली करने के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और उन्होंने बढ़ती उम्र और गिरती सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट से बंगला खाली करने को लेकर रियायत देने की मांग की है. मुलायम ने इसके लिए 2 साल का वक्त मांगा है और इस दौरान अपने लिए समुचित घरों का इंतजाम करने की बात भी कही है.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी मुलायम सिंह की याचिका को मंजूर नहीं की है. इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव अपना और अपने बेटे अखिलेश यादव का बंगला बचाने के लिए 17 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए थे. जिनमें मायावती, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, एनडी तिवारी, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव शामिल हैं.