कुलदीप यादव ने किया भारतीय वनडे का चौंकाने वाला प्रदर्शन, इंग्लैंड को 268 पर रोका
July 12, 2018
नॉटिंघम, युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के छक्के ने आज कमाल दिखा दिया। कुलदीप यादव ने 25 रन पर छह विकेट की चौथी सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में आज 49.5 ओवर में 268 रन पर निपटा दिया।
23 साल के कुलदीप ने 10 ओवर में मात्र 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जो भारतीय वनडे इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही कुलदीप वनडे में छह विकेट हासिल करने वाले भारत के नौंवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर चार विकेट था। कुलदीप ने इस दौरे की शुरुआत में पहले ट्वंटी 20 मैच में 24 रन पर पांच विकेट भी हासिल किये थे।
कुलदीप की गेंदबाजी का ही नतीजा था कि हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के इसी मैदान पर 481 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनने वाली इंग्लिश टीम 268 रन ही बन सकी। कुलदीप के छह विकेट के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 70 रन पर दो विकेट और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 51 रन पर एक विकेट लिया।
इंग्लैंड ने अपने चार विकेट 105 रन तक गंवाए थे लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी। कुलदीप ने इस खतरनाक होती साझेदारी को बटलर को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराकर तोड़ा।
इंग्लैंड ने अपने अंतिम छह विकेट 70 रन जोड़कर गंवाए। बटलर ने 51 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 और स्टोक्स ने 103 गेंदों में दो चौकों के सहारे 50 रन बनाये। ओपनर जैसन रॉय ने 38ए जॉनी बेयरस्टो ने 38 और मोईन अली ने 24 रन बनाये।