बाबा साहब को लेकर मायावती का पीएम मोदी पर बड़ा हमला….
March 26, 2018
लखनऊ , राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर की हार के बाद लखनऊ में बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक जारी है. बैठक से पहले उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया.
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी की ओर से भीमराव अंबेडकर का कई बार जिक्र करने पर आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ अंबेडकर का नाम लेती है लेकिन उनकी पिछड़ी जातियों के साथ अत्याचार करती है.
राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए अतिरिक्त प्रत्याशी खड़ा करना सबसे बड़ा उदाहरण है. मायावती ने कहा कि सपा-बसपा अपने निजी स्वार्थों के लिए एक साथ नहीं आए हैं, बल्कि बीजेपी के कुशासन के खिलाफ खड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार दलित और गरीब विरोधी है. बीजेपी की सोच जातिवाद और सांप्रदायिक है. सपा-बसपा के गठबंधन से बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी समाज को अंधकार में ले जाना चाहती है. बीजेपी के लोग सपा-बसपा को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में हम बीजेपी को सत्ता में वापस नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में हम बीजेपी को सत्ता में वापस नहीं आने देंगे.
मायावती यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि अपने साढ़े चार सालों के शासनकाल में बीजेपी ने दलितों को लेकर सिर्फ ड्रामा किया है. मोदी जी ने मन की बात में भीमराव अंबेडकर के बारे में बात की थी लेकिन उनकी सोच बाबा साहब के बिलकुल के खिलाफ है. यही कारण है कि बीजेपी-आरएसएस एक दशकों से सत्ता से बाहर रही है.