मौसम विभाग की चेतावनी, तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश व ओलावृष्टि
March 26, 2020
नई दिल्ली मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी देते हुये तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जतायी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
उनके मुताबिक 26 से 28 मार्च तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम के खराब रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों में मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में कई जगहों पर बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने व कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि होगी। उनके अनुसार 28 से 31 मार्च तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम खुश्क रहने तथा ऊंचाई वाले इलाकों में 29 व 30 मार्च को मौसम साफ रहने और 31 मार्च को फिर बर्फबारी होने के आसार हैं ।
हमीरपुर, उना, बिलासपुर, सोलन, शिमला, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिले के लिए येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ गयी है क्योंकि पिछले दिनों ओलावृष्टि होने से निचले इलाकों में गेहूं व पहाड़ी क्षेत्रों में सेब सहित अन्य फलों को काफी नुकसान हुआ ।
राज्य के अधिकांश इलाकों में बुधवार को मौसम साफ रहने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि बीते 24 घंटाें में अनेक स्थानों पर वर्षा व हिमपात हुआ। लाहुल-स्पीति जिले के केलांग में आठ सेमी , कुल्लू के कोठी में एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। वहीं बिलापुर के झंडुता में सर्वाधिक 45 मिमी वर्षा हुई। कोठी में 27, बंजार में 26, मनाली में 24, बिजाई में 23, सराहन, जुब्बल व कुमारसेन में 22, भरमौर में 20, सुंदरनगर में 19, नैनादेवी, रामपुर, वांगटू और जंजैहली में 18, बिलासपुर में 16, कल्पा में 15, पालमपुर, देहा गोपीपुर, डल्हौजी, घुमारवीं और करसोग में 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
केलांग का तापमान अभी भी शून्य के नीचे बना हुआ है। बुधवार की सुबह केलांग का न्यूनतम तापमान शून्य से कम एक डिग्री , कल्पा में 0.6, कुफरी में 3.2, डल्हौजी में 6.8, शिमला में 7, भुंतर में 7.1, धर्मशाला में 8.2, चंबा में 8.7, पालमपुर व सोलन में 9, मनाली में 9.2, हमीरपुर में 10.8, बिलासपुर में 11, मंडी में 11.1, उना में 12.2 और नाहन में 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।