जयपुर में मनी दीवाली, पटाखों की आवाज से गूंजा आकाश
April 5, 2020
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिये देशवासियों से आज रात नौ बजे भले ही एक दीया जलाने का आह्वान किया हो, लेकिन जयपुर में लोगों ने इन क्षणों को दीवाली की तरह मनाया और आकाश पटाखों की आवाज से गुंजा दिया।
रात के नौ बजते ही लोगों ने घरों की लाइट बुझा दीं और बॉलकोनी, छतों और घरों के द्वारों पर दीपक लेकर खड़े होकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। पूरे शहर में चारों ओर अंधेरे में उम्मीद की किरणों के रूप में लाखों दीयों की लौ नजर आ रही थी। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट का उजाला था, अन्यथा पूरे अंधेरे में डूब गया। कई घरों में गायत्री मंत्र और मृत्युंजय के मंत्र के पाठ किये गये। हालांकि श्री मोदी ने एक ही दीया या मोमबत्ती जलाने का अनुरोध किया था, लेकिन कई घरों में दीवाली की तरह मुख्य द्वारों और मुंडेलों पर दीयों की कतार लगा दी गयी।
उधर युवाओं ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और शहर दस मिनट तक कई तरह के पटाखों की आवाज से गूंजता रहा। कई लोगों ने कंदील भी छोड़े। दस मिनट के बाद पहले की तरह सन्नाटा छाता चला गया। करीब साढ़े नौ बजे सब कुछ सामान्य हो गया।