उपचुनाव में जीत के बाद मुलायम सिंह ने किया बड़ा ऐलान
March 17, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव यूपी उपचुनाव में सपा को मिली जीत से काफी खुश हैं. जीत के बाद उत्साहित मुलायम सिंह यादव ने तमाम लोगों के बीच मिठाई बंटवाई. साथ ही वहां लोगों के बीच एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
जब मुलायम सिंह यादव को फूलपुर और गोरखपुर में पार्टी के उम्मीदवार की जीत की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत वहां मौजूद सांसद से मिठाई मंगवाई और लोगों के बीच बंटवाई.मुलायम इतने खुश थे कि उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो 2019 के लोकसभा चुनावों में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे.
2017 में सपा को मिली हार के बाद आखिरकार मुलायम सिंह एक बार फिर से आगामी चुनाव को लेकर रोमांचित हैं. पिछले वर्ष पार्टी के भीतर विवाद की वजह से मुलायम सिंह यादव ने महज 2-3 सीटों पर ही चुनाव प्रचार किया था, जिसके बाद पार्टी को चुनाव में सिर्फ 47 सीटों पर जीत मिली थी.