मुलायम सिंह यादव ने कहा कि करुणानिधि जी मेरे बहुत अच्छे मित्र थे जब भी मैं तमिलनाडु जाता था तो खाना उन्हीं के साथ खाता था, चाय भी उन्हीं के साथ पीता था. करुणानिधि जी बहुत ही विद्वान थे. उन्होंने मुझे कई किताबें भेंट की है. उन्होनें कहा मैने एक बहुत अच्छा मित्र खो दिया.
उन्होने कहा कि करुणानिधि जी का सम्मान सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. भारतीय राजनीति में युवाओं को करूणानिधि जी से सीखना चाहिए . उनकी किताबें युवाओं को पढ़नी चाहिए.अखिलेश यादव आज एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने तमिलनाडु जायेगें .
डीएमके अध्यक्ष और आधुनिक समय में द्रविड़ राजनीति के मुखर नेता एम. करूणानिधि का लंबी बीमारी के बाद कल शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. पिछले 11 दिन से अस्पताल मे भर्ती 94 वर्षीय नेता ने शाम छह बजकर दस मिनट पर अंतिम सांस ली.