मुलायम सिंह की समधन ने इनके खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए क्यों….
July 13, 2018
लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम ,सिंह यादव की समधन ने अब इनके खिलाफ मोर्चा खुल दिया है और साथ ही ये गंभीर आरोप भी लगाये है.
एलडीए स्थित कार्यालय से गहने बरामद न होने पर मुलायम सिंह यादव की समधन अम्बी बिष्ट ने अब एलडीए वीसी पीएन सिंह पर चोरी का आरोप लगा दिया है. कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने मामले की जांच की तैयारी भी शुरू कर दी है. एसओ गोमतीनगर की टीम आज इस मामले में छानबीन के लिए एलडीए के अफसरों व कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है.
नगर निगम में कर अधीक्षक के पद पर कार्यरत अम्बी बिष्ट इससे पहले एलडीए में कार्यरत थीं. उनका तबादला होने के बाद एलडीए वीसी पीएन सिंह ने उनका कार्यालय बंद करवा दिया था. मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पिछले सप्ताह कार्यालय खोला गया था. कमरे की छानबीन की गई तो उसमें से अम्बी बिष्ट के अधिवक्ता को कुछ निजी सामान मिले थे. जेवर नहीं मिले थे.
अम्बी बिष्ट कमरे में जेवर रखे होने का दावा कर रही थीं. एलडीए स्थित उनके कार्यालय से गहने बरामद न होने के बाद अब अम्बी बिष्ट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में एलडीए वीसी पर गहने चोरी का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करवाने की मांग की है. कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.