सत्ता ही नहीं सियासत से भी बाहर हो गये नवाज शरीफ, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया एेतिहासिक फैसला
April 13, 2018
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब कभी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को आजीवन के लिए अयोग्य घोषित किया है.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शरीफ सार्वजनिक पद के लिए योग्य नहीं हैं. बता दें कि पाकिस्तान के संविधान की धारा 62 (1) (F) के तहत अगर किसी शख्स को कोर्ट अयोग्य करार देता है, तो वह हमेशा के लिए सियासत से दूर रहेगा.
पिछले साल पनामा पेपर्स केस में नवाज़ शरीफ का नाम सामने आने के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था. अब अदालत ने नवाज़ शरीफ को आजीवन अयोग्य करार दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद शरीफ पर कभी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और न ही कोई सार्वजनिक पद पर नियुक्त हो पाएंगे.